भगवानपुर, बेगूसराय।।
रविवार की सुबह भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक लड़की सहित उसके मौसा को कूचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामाश्रय राय के 30 वर्षीय पुत्र अदूल्य कुमार अपने साढ़ू अरिंजय कुमार राय की 10 वर्षीय बेटी अनामिका कुमारी के साथ मोटरसाइकिल जिसकी संख्या बी आर ओ नाईन ए जी 9610 से रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पीपरा जा रहे थे।
वह भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मस्जिद के पास स्थित कादराबाद पीपरा पथ से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज़ गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ठोकर मारते हुए कूचल दिया। जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो स्थानीय जिला पार्षद दिनेश चौरसिया, थानाध्यक्ष मनिष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी वीणा भारती सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार रूपए पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की है।