बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भ्रमर परागों पर बैठेगें
धरी रहेगी रखवाली,
खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर क्या कर लेगा जी माली”
इसे चरितार्थ किया वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने।
शीतलहर व अभी व्याप्त तीव्र कोरोना लहर के बीच, कोरोना नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए वनवासी कल्याण आश्रम बेगूसराय की महानगरीय इकाई ने विगत एक दशक से, वंचित भाई, बहनों हेतु मकरसंक्रांति सहभोजकी परंपरा को कायम रखा।
नगरमहिला समितिकी अध्यक्षा श्रीमतीसरिता सुल्तानिया ने कहा कि
नगर से 5-7 कि.मी.दूर, सिकंदर पुर, रजौड़ामें मुशहर बच्चों के बीच बिस्कुट, लाई, तिलकुट, बादाम, बर्फी टॉफी आदि का वितरण हुआ।
सभी के बीच गर्म शॉल व कंबलों आदि का भी वितरण किया गया।
सारा कार्यक्रम नगरमहिला समितिकी अध्यक्षा श्रीमतीसरिता सुल्तानिया के सौजन्य व कूशल नेतृत्व के कारण, सुगमतापूर्वक संभव हो सका, जिसकी देखरेख शंभू कुमार अध्यक्ष कर रहे थे।
सामाजिक समरसता को निरंतर मजबूती देनेहेतु आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती सुलतानिया के साथ सचिव पूजाअग्रवाल, बीना गुप्ता, रोली अग्रवाल, अनुराधाअग्रवाल, मीना सुलतानिया, निर्मल शर्मा, ब्यूटी अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति मस्करा, मंजूमस करा, सुधा मस्करा, बीना मस्करा, सविता अग्रवाल, मीना मस्करा, निर्मलहिसारिया, प्रियंकाअग्रवाल के साथ-साथ, व.क.आश्रम की भरोसेमंद महिला साथी माननीया सुभद्राजी, उषाजी, किशोरीजी आदि ने
वंछितयोगदान,मार्गदर्शन प्रदान किया।
सचिव श्रीनिर्मितराय उर्फगुड्डूजी के संचालन में,उनके अनुरोध पर स्थानीय महानुभाव श्री उपेंद्रराय, श्रीकांतबाबू, सरोजसिंह, मुखिया, नीरजकुमार ,विमलेशकुमार, राम प्रसादपंडित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।