बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि आज बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क पनहांस परिसर मे गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे याद किया गया।
पुण्य तिथी के अवसर पर उपस्थित लोगो के द्वारा राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखो से श्रद्धांजली दी गई।
कार्यक्रम के उपरांत वहां मौजूद संजय कुमार सिंह ने कहा की मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को हम कोटि-कोटि नमन करते है। महाराणा प्रताप के सहयोगी रहे दानवीर भामाशाह, भील सेनापति राणा पूंजा, अश्व चेतक सहित हल्दीघाटी युद्ध में भाग लेने वाले समस्त सैनिकों को कोटि-कोटि नमन करते है।
जदयू नेता गौरव सिंह राणा ने कहा की जिले मे पूर्व से पदस्थापित अन्य महापुरूषो के साथ साथ वीर स्वाभिमानी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित हो। महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन कभी भी मुगल बादशाह अकबर के समक्ष घुटने नही टेके। उन्होने अपने स्वाभिमान को कभी भी झुकने नही दिया।
महाराणा प्रताप वो नाम है जिसके उच्चारण भर से शरीर में बिजली कौंध जाती है, रक्त मे उबाल सा आ जाता है।
वहां मौजूद ग्रामीण दुर्गा रजक ने कहा की विगत दिनो पहले बने नये रेलवे ओवरब्रिज का नाम महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के नाम से किया जाय। क्योंकि महाराणा प्रताप ने सभी जाती, धर्म के लोगो को अपने साथ लेकर चलने का काम किया तब जाकर उन्होने हल्दी घाटी के युद्ध मे विजय हांसिल की। आज उनका नाम देश ही नही विदेशो मे भी लिया जाता है।
ग्रामीण ओमप्रकाश साह ने कहा की ऐसे वीर महान योद्धा के माता पिता के प्रति भी श्रद्धांजली अर्पित करते है। त्याग और बलिदान के प्रतिक महाराणा प्रताप से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इस अवसर पर बाईट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, समाजसेवी धीरज कुमार सिंह, बच्चो के पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार के साथ साथ ग्रामीण विरेन्द्र कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, ओमप्रकाश साह, कृष्णा सिंह, सुनिल सिंह, दुर्गा रजक, सुरेश शर्मा, मुकेश राजपूत, राजा कुमार, गोविंद कुमार, मुकेश कुमार, झरूल तांती, चरित्र राम,सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।