Fri. Jul 18th, 2025

स्कूली छात्रों ने जरुरतमंद के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामान

गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के सेवा भाव में रुची रखने वाले बारहवीं कक्षा के कुछ छात्र ने शुक्रवार को बरौनी स्टेशन पहुँच कर सेवा भाव अभियान चलाया। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचने के लिए जरूरी कपड़े, जूता एवं दिनचर्या में प्रयोग आने वाली आवश्यक वस्तु दान स्वरूप बांटी गई।

वहीं जरूरतमंद के बीच मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया गया। छात्रों ने इसी क्रम में कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी से आग्रह किया। छात्रों ने कहा कि मास्क का प्रयोग हमेशा अवश्य करें। कुछ छात्रों ने कहा कि जब किसी को कपड़े एवं जरूरत की चीजों की वजह से तरसते देखते हैं तो हमें बेहद दुख होता है। गर्म कपड़े और जरूरत की चीजें पाकर लाभुकों ने छात्रों को खूब आशीर्वाद दिया।

इस ठंड के मौसम में इन संवेदनशील बच्चों की भावना आम लोगों की सेवा के लिए प्रेरणादायी है। स्कूली बच्चों के इस मानव सेवा भाव को देख कई लोगों ने उन्हें साधुवाद दिया।

छात्रों का दल अपने घरों से कपड़े, जूता, चप्पल, साबुन, मोजा, मास्क, बिस्कुट, खाद्यपदार्थ आदि अपने-अपने स्कूल बैगों में भर कर बरौनी जंक्शन पहुंचे। स्टेशन पर रहने वाले अनाथ बच्चों, वृद्ध, महिलाओं को जरूरत का सामान मुहिया किया। छात्रों का उत्साह और लगन काफी प्रेरणादायी और समाज के लिए अनुकरणीय है।

मौके से छात्र देवराज, ऋषभ राज, अनुराग कुमार यादव, आरिफ खान, युवराज पाठक, सिद्धार्थ गौतम, उज्ज्वल कुमार सिंह आदि ने कहा कि लोग अपने घरों में बहुत सारे सामान का कुछ दिन उपयोग कर फेंक देते हैं। ऐसे सामान भी यदि जरूरतमंद लोगों को मिल जाये तो उनके लिए महत्वपूर्ण होगा। वहीं सभी छात्र ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नही होता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed