Sat. Jul 19th, 2025

समस्तीपुर जंक्शन सहित अन्य चार स्टेशनों पर लगेगी एटीएम

 

समस्तीपुर ::–

विजय कुमार चौधरी :-

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए समस्तीपुर रेल मंडल 16 स्टेशन पर एटीएम की संख्या को बढायेगा।
इस करी में विगत माह समस्तीपुर स्टेशन के दक्षिणी द्वार सहित रुसेड़ाघाट, हसनपुर स्टेशन पर पीएनबी का एटीएम लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा सरहसा पूर्णिया कोर्ट रेलखंड के बनमनखी वह पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लगाने का काम सौंपा है।
वहीं जल्द ही डीआरएम आवास के पास भी एक नया एटीएम लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।
समस्तीपुर जंक्सन पर फिलहाल सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम ही कार्यरत हैं।

बाजार क्षेत्र होने के कारण आम यात्री के साथ ही बाहर से खरीदारी करने आने वाले लोगों को राशि निकासी का दवाब एटीएम पर रहता है।ऐसे में एक से अधिक एटीएम होने से इसका फायदा यात्रियों को मिल सकेगा। खासकर दक्षिणी इलाके की ओर से आने वाले यात्री एटीएम से राशि की निकासी कर पाएंगे।
इसके अलावा रेलवे कॉलोनी में रह रहे रेल कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल पायेगा। बैंक अपने राजस्व में इजाफा करने के लिए अधिक से अधिक जगहों पर एटीएम लगाने का काम कर रहा है।
पहले स्थल चयन के बाद बैंक के आवेदन के आधार पर इनकी स्वीकृति दी जाती है।
राजस्व बढ़ने के साथ ही आम यात्रीयों को भी इसका लाभ मिलता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed