Mon. Oct 20th, 2025

पंजाब के जालंधर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में श्रेयश मंडल बने गोल्ड मेडलिस्ट

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले के रॉक एंड रोल के श्रेयश मंडल ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर किया गौरवान्वित ।

पंजाब के जलंधर में नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-22 डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ । इसमें देशभर से लगभग कई राज्यों से 300 बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।

जिसमें पूरे भारत से आए प्रतिभागियों ने अपने डांस का कौशल प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। सफल हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिला के चर्चित रॉक एंड रोल के छात्र श्रेयश मंडल ने भी भाग लिया। जो अपने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, जिसके बारे में सुभाष कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य डांस प्रतिभागियों की खोजकर उन्हें राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाना है। हमारे बच्चे ने अपने मेहनत के दम पर आज गोल्ड मैडल लेकर जिले का ही नहीं अपने बिहार राज्य का नाम रौशन किया है । हमारा प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।

आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड और पंजाब में हो रहे तेज बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल से दर्शक हटने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं जिले के श्रेयश मंडल की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक झूम उठे। आपको बता दें कि गोल्ड मैडलिस्ट श्रेयश मंडल मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं । जिनके पिता योगेंद्र महतो पेशे के किसान हैं ।

वहीं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेयश मंडल की प्रस्तुति देखकर पूरे जिले में खुशी का माहौल है । श्रेयश मंडल के पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है जिस वजह से परिवार के सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed