बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल वार्ड नंबर 6 निवासी इसहाक काशमी के 45 वर्षीय पुत्र शिक्षक मो अहद को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मुजरिमों को गिरफ्तार करने में विफल है। इस घटना को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली।
राजद महासचिव मकबूल आलम ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस की गिरती कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अहद अपने पुत्र को परीक्षा बरौनी प्रखंड क्षेत्र के बथौली स्कूल से दिलवाकर शाम को अपने बाइक बथौली से चिलमिल घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने मो अहद को पैर में गोली मार दी। उसका मोबाइल और पैसा लूट कर चलते बने, साथ में पुत्र भी था। उसके ऊपर भी अपराधियों ने गोली चलाई, लेकिन वो बाल-बाल बच गये।
घटना के बाद आसपास गांव के इलाकों में सनसनी फैली हुई है। लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही घर के परिजनों का हाल रो-रोकर बुरा है।
शिष्टमंडल के सदस्यों में राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, जिला महासचिव मकबूल आलम, सदर प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद मिकाइल पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा सरकार से बीस लाख रूपये मुआवजा देने तथा आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।