Sat. Jul 19th, 2025

अगलगी में मां-बाप के सामने देखते ही देखते दो बेटियां जल कर राख

बेगूसराय ::– बखरी ::-

थाना क्षेत्र में बुधवार की रात भीषण अगलगी में मां-बाप के सामने देखते ही देखते दो बेटियां जल कर राख हो गई।

थाना क्षेत्र के सलौना पंचायत अंतर्गत मिरकल्लापुर के वार्ड न0- 5 निवासी इस्लाम खलीफा के घर मे आग लगने से मां-बाप के सामने ही दो बेटी जिंदा जल गई। ग्रामीणों के अनुसार करीब 10-11 बजे रात अचानक घर मे आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि संभलने तक का मौका नहीं दिया। आग लगने के बाद अलग-अलग कमरे में सो रहे घर के सदस्य आग से चारों ओर घिर गए।
घर के मालिक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किसी तरह घर से निकलने में तो सफल रहे लेकिन दूसरे कमरे में सो रही दो बेटी 22 वर्षीय नंदनी और 10 वर्षीय लक्ष्मी आग से घिर गई। जो लाख कोशिश के बाद भी नहीं निकल सकी।

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
ग्रामीण दोनो बहनों को आग के चपेट से निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका और दोनों बहन जलकर राख हो गई।
मां-बाप मजबूर हो देखते रहे और दोनों बेटियां जलकर मर गई।


घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी आई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि फुस के घर होने की वजह से आग तेजी से फैली। जो इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं दीया।

घटना की सूचना पर डीएसपी ओमप्रकाश, बखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार तत्काल मौके पर पहुंच गए। इधर अपनी आँखों के सामने अपनी दो बेटियों को जलकर राख होते देख मां बाप की स्थिति बेहद खराब है। गांव में मातमी सन्नटा का माहौल बना हुआ है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed