Sun. Dec 28th, 2025

बेगूसराय :: कुख्यात अपराधी अमरजीत पासवान पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय की पुलिस कुख्यात अपराधी अमरजीत पासवान को पकड़ने में सफलता पाई है। नावकोठी थाना क्षेत्र का कुख्यात पुलिस और आम जनता को चुनौती पेश कर रहा था। इसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

आपको बता दें कि अमरजीत बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से उक्त अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जा सका है।

यह गिरफ्तारी जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके से की गई है। जिले के नए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत पासवान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

इसी सूचना के आधार पर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी थाना क्षेत्र के सुदूर दियारा इलाके में छापेमारी किया गया। छापेमारी में मौके वारदात से कुख्यात अपराधी अमरजीत पासवान को पुलिस ने धर दबोचा। इस अपराधी के पास से दो देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति एक कुख्यात अपराधी था।

अपराधी अमरजीत पासवान के द्वारा बड़ी बड़ी घटना हत्या, लूट जैसे मामले में संलिप्त था। उक्त अपराधी का सुदूर दियारा क्षेत्र में खौफ एवम वर्चस्व कायम था। गिरफ्तारी से पहले पुलिस को अपराधी हमेशा चकमा देने में कामयाब रहा था। हालाकि पुलिस का ऐसा मानना है कि फिलहाल उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के बाद नावकोठी थाना क्षेत्र के सुदूर दियारा में शांति कायम रहेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed