बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगुसराय शाखा ने आज मानव सेवा धर्म को निभाया है। भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना हमारा परम धर्म है।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया कि हमारा सम्मेलन सेवा भावना से ओत प्रोत है। इसी संदर्भ में हीरा लाल चौक बिहारी लाल मंदिर में मेन चौक पर हमारी शाखा सदस्या श्रीमती मंजू मस्कारा जी के विशेष सहयोग से साथ में शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया, संयोजिका मेघा गोपालका, प्रीति अग्रवाल, साहिबा सलाहकार, विद्या अग्रवाल उपाधयक्षा बबली मस्कारा, वृजलता रूंगटा बहनों ने अपने सहयोग से स्थाई प्याऊ वोल्टास का वाटर कूलर मशीन आरो शुद्ध ठंडा जल का मशीन प्रति घंटा 80 लीटर का मशीन लगाया है। ताकि आते जाते राहगीर अपनी प्यास को बुझा सके।
जिसका उद्धघाटन सभी सदस्यों द्वारा किया गया। प्यासो को पानी पिलाकर हमारे मन को सुकून मिलता है। हमारी समिति ने अभी तक तीन स्थाई प्याऊ के लिए शुद्ध पानी की मशीन अभी तक लगवाया है।
शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने कहा हम अपनी सहयोगी बहनों का आभार प्रकट करते है। बहनों के सहयोग से ही नेक कार्य को कर पाते है। करोना को विषम परिस्थिति में जो भी जरूरत मंद होते है। बिहारी लाल दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक आदरणीय गोपाल चौधरी जी ने मिनरल पियाऊ मशीन की व्यवस्था अपने हाथ में ली। इसके लिए हम लोग की तरफ से गोपाल चौधरी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
मौके पर समाजिक कार्यकर्ता मुकेश जैन ने इस नेक कार्य के लिए कहां की बहुत ही सुंदर और सराहनीय कदम समिति के द्वारा उठाया जा रहा है। इस तरह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय नगर निगम में चौथी मशीन सम्मेलन के द्वारा लगाई गई है। हमेशा समिति के द्वारा और भी कहीं समाजिक कार्य किए जा रहे हैं। महिला सम्मेलन को बहुत-बहुत धन्यवाद।
मौके पर संपादिका सरिता जैन , प्रीति मस्कारा ,वीना हिसरिया ,विधा अग्रवाल,बबली मस्करा मुकेश जैन,गोपाल चौधरी , संजय साह और मंदिर के पुजारी सोनू झा उपस्थित रहे।