कोविड से बचाव हेतु जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार के द्वारा उसके बचाव से सम्बंधित कई तरह के कार्यों को किया जा रहा है। वहीं समाजिक संगठन भी कोविड को लेकर लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक करने का कार्य कर रही है।
जिसमे भारती फाउंडेशन बरौनी भी कोविड- 19 के प्रथम दौर से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यों को लगातार करती आ रही है। इसी कड़ी में कोविड-19 के तीसरी लहर को देखते हुए भारती फॉउंडेशन बरौनी एक बार फिर नए सिरे से बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को कोविड से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की है।
शनिवार को तेघडा बीडीओ सन्दीप कुमार पांडेय, सीडीपीओ तेघडा अर्चना कुमारी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोकहरा के डॉ नरेन्द्रनाथ प्रसाद, भारती फाउंडेशन के निदेशक संजय आनन्द, मदर टेरेसा एकेडमी शोकहरा बरौनी के निदेशक बृजबिहारी मिश्र, निपनियां मधुरापुर के मुखिया चन्द्रभूषण सिंह ने संयुक्त रूपसे जनजागरूकता रथ को बरौनी चौक स्थित फाउंडेशन के कार्यालय से बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के लिए रवाना किया।
उक्त रथ पर एक मेडिकल टीम को भी बिठाया गया जो कोविड-19 टिका से वंचित 18+ के लोग एवं कोविड टिका का दूसरा डोज लेने वाले लोगों को कोविड का टीका देने का कार्य की।
वहीं एक मेडिकल टीम फाउंडेशन के कार्यालय में बैठकर भी लोगों को कोविड टिका देने का कार्य की। इस मौके पर कई लोग शामिल हुए।
राजद के वरिष्ठ नेता सोनेलाल महतो का हुआ निधन
तेघडा प्रखण्ड अंतर्गत फुलवरिया तारा अड्डा निवासी राजद के वरिष्ठ नेता करीब 70 वर्षीय सोनेलाल महतो का निधन बीती रात उनके आवास पर हो गया।
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद शनिवार को राजद के चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, ज़िला अध्यक्ष मोहित यादव, ज़िला महा सचिव जनार्दन यादव, मकबूल आलम, ज़िला सचिव कामदेव यादव, तेघडा प्रखण्ड अध्यक्ष सिकंदर अली, कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष सरस्वतीचंद्र ठाकुर, भूमि पाल जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष, तेघडा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष देव कुमार, जदयू नेता रामनरेश सिंह, धर्मवीर कुमार, शिव चंद्र महतो, अर्जुन महतो, समाजसेवी डॉ संजीव भारती, फुल कुमार चौधरी समेत दर्ज़नों पार्टी कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय सोनेलाल महतो के तारा अड्डा फुलवड़ीया स्थित उनके आवास पर पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन किया।