बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नेहरू युवा केंद्र के निरीक्षण के उपरांत कई संगीन मामले सामने आ रहे हैं। जिस कर्मी के पास 2 साल से चाभी नहीं है। उसे मोहरा बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है और उसकी आर में वरीय पदाधिकारी बचने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार और नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 2 महीने तक लगातार कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। लाखों रुपया जब उन्हें सप्ताहिक कार्यक्रम के लिए आते थे तो उस कार्यक्रम के संबंध में आज तक उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुआ, किंतु अपने काले करतूत को छुपाने के लिए आज उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ रहा है।
वही फर्जी बिल वाउचर का मामला भी काफी संगीन है। जिसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसके पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है। इन्होंने कहा कि जिले में कागज पर ही कई क्लब चल रहे हैं जिन्हें आज तक एक भी खेल की सामग्री नसीब नहीं हुई है किंतु उनके नाम पर राशि निकल चुकी है।
विद्यार्थी परिषद जिलाधिकारी से यह मांग करती है कि विगत 3 वर्षों में जितना भी पैसा नेहरू युवा केंद्र को प्राप्त हुआ है। उसकी शीघ्र ऑडिट की जाए एवं दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार एवं पूर्व कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि दोषी पदाधिकारी अपने काले करतूत को छिपाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और इसका दोष वहां के कर्मचारी पर मढ रहे हैं।
उनके द्वारा यह कहना कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दबाब बना रहे हैं ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। उन्हें अपने गलती और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए और कुछ नहीं बचा है।
अंशु कुमार एवं शांतनु कुमार ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कह रहे हैं कि प्रखंड एवं जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया, किंतु जिले में एक भी स्थान पर युवा संसद का आयोजन इस वर्ष नहीं हुआ है। वह बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
मौके पर प्रहलाद, अंकित, रौशन, शुभम, राहुल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



