बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
श्री कृष्णा इंडोर स्टेडियम में जिला कराटे संघ, बेगूसराय की बैठक अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कुल 11 क्लब के कोच एवं सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में जिला कराटे संघ के नई कार्यकारणी, कमिटी का गठन की गई।
सभी सदस्यों की सहमति से दिलीप कुमार सिन्हा फिर से जिला कराटे संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए, वहीं गोविंद कुमार जिला महासचिव के पद पर चुने गए। जबकि शिला कुमारी कोषाध्यक्ष, खुशबू कुमारी, राजीव कुमार उपाध्यक्ष एवं रवि कुमार संयुक्त सचिव के पद पर चुने गए। काशिफ अंसारी, सोनी कुमारी, रिमझिम कुमारी, रोहित कुमार एवं आस्था को सदस्य के रूप में चुना गया।
इस बैठक में ओपन स्टेट कराटे प्रतियोगिता को लेकर बात चीत की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 1500 प्रतिभागी भाग लेंगें। इस आयोजन को ले कर फिर से आगामी सप्ताह में बैठक रखी जायेगी।
जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने नई कार्यकारणी कमिटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और सभी को अपने अपने पद की गरिमा को बनाए रखने और कार्य को ईमानदारी से करने को कहा।