Sat. Jul 19th, 2025

राज्यस्तरीय बालिक कबड़्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18-21 जनवरी को एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला में प्रस्तावित आगामी राज्यस्तरीय बालिका कबड़्डी प्रतियोगिता 2021-22 (आयु वर्ग-14, 17 एवं 19 वर्ष) के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा से आगामी राज्यस्तरीय बालिक कबड़्डी प्रतियोगिता 2021-22 की तैयारियों की अद्यतन स्थिति के संबंध में निदेशित किया कि प्रतियोगिता के सफल आय़ोजन हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में जिले में प्रस्तावित आगामी राज्यस्तरीय बालिक कबड़्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18-21 जनवरी, 2022 के दौरान एमआरजेडी कॉलेज परिसर में कराने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही एमआरजेडी कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षोपरांत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 1675 प्रतिभागियों को भी उसी कॉलेज में आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कॉलेज परिसर में ही मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त कर प्रतिभागियों के आगमन के वक्त ही कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया ताकि संक्रमित प्रतिभागियों को पूर्व में ही चिन्हित कर उसे कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।

इसी क्रम में उन्होंने राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को इस आशय का पत्र प्रेषित करने का भी निर्देश दिया कि संबंधित प्रतिभागियों को निर्देशित करें कि वे अपने स्तर से 48 घंटे पूर्व का कोविड जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएं। बैठक के क्रम में उन्होंने कॉलेज परिसर में ही सभी प्रतिभागियों के लिए खान-पान, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ वहां उपलब्ध सभी शौचालयों एवं परिसर आदि की प्रतिदिन दो-दो बार सफाई करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आवश्यकतानुसार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने, आयोजन के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन करने आदि का भी निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री रजनीकांत प्रवीण, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमांर, कबड्डी संघ के प्रतिनिधि श्री श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, वरीय खिलाड़ी श्री भवेश कुमार, कोमल कुमारी, शारीरिक शिक्षक श्री रंधीर कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री गौरव कुमार, श्री विश्वजीत कुमार, श्री कन्हैया भारद्वाज आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed