भगवानपुर, बेगूसराय।।
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को लेकर रविवार को प्रातः काल गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास गांवों के 501 कुमारी कन्याओं ने रंग बिरंगी परिधानों में माथे पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई।
कलशयात्रा कथा मंडप से निकल कर मुसहरी टोला, डोहटा यादव टोला होते हुए मोख्तियारपुर चौक पहुंचा। जहां स्वागत के प्रतीक्षा में पूर्व से खड़े गांव के युवाओं ने कलशयात्रा में शामिल सभी कन्याओं को फलाहार कराया। तत्पश्चात् कलशयात्रा वहां से चलकर मानोपुर चौक स्थित कथा पंडाल पहुंचे। जहां उपस्थित विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को स्थापित किया गया।
विदित हो कि 2 जनवरी से 8 जनवरी तक उक्त स्थान पर दरभंगा रेडियो स्टेशन के साथी कलाकार के साथ पधारे इन्दलजी के सुमधुर संगीत के धून पर वृंदावन से पधारे कथा वाचक श्री श्री 108 श्री राजीव कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन होगा। जिसका श्रवण क्षेत्र के कलाप्रेमी करेंगे।
इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। कलशयात्रा में शीतलहर के बावजूद व्यवस्थापक स्थानीय उपमुखिया नीरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष अवधेश सिंह, समाजिक कार्यकर्ता सुबोध सिंह, सुनील साह व सुरेश सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।