Sat. Jul 19th, 2025

सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच गढ़हरा की टीम 03 विकेट से जीती

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल खेला गया। पटेल चौक और गढ़हरा के बीच मैच में पटेल चौक के कप्तान रियाज़ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया और बीस ओवर के मैच में 17.3 ओवर में 99 पर सिमट गई।

उसके जवाब में गढ़हरा की टीम ने 16 ओवर में 07 विकेट खो कर 100 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया और गढ़हरा के तरफ से शानदार 47 रनों का योगदान रवि शर्मा ने देकर मेन ऑफ द मैच हासिल कर लिया। मेन ऑफ द मैच बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत कुमार सुमन के हाथों दिया गया।


आज के मुख्य अतिथि के रूप में बछवाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश राय, जीडी कॉलेज के प्रधााचार्य प्रोफेसर राम अवधेश, राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, फंडामेंटल इंग्लिश स्कूल के निदेशक कृष्ण मोहन कुमार और मैच में कमेंट्री जावेद जाफरी और शाहरुख हाशमी। स्कोरिंग मोनू सिंह और इंपाईरिंग राजेश और पंकज थे।

बतौर मुख्य अतिथि बछबाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि सजग बेगूसराय छात्र आंदोलन के स्तंभ के रूप मे थे, शिक्षा और खेल जगत मे भी उनका अहमयोगदान रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed