निरामया हॉस्पिटल में अस्पताल से जुड़े सभी कर्मियों, सभी चिकित्सकों और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था।
यह कार्यक्रम मूलत उन सभी चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्पित था। जिन्होंने कोरोना काल में अभूतपूर्व योगदान दिया और मरीजों की निडर होकर सेवा की।
कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के प्रखर गायक संतोष प्रभाकर जी ने भजन और सूफी गानों की अभूतपूर्व प्रस्तुति पेश की एवं साथ में बांसुरी और तबले की जुगलबंदी सुनने योग्य थी।
इस कार्यक्रम को चिकित्सकों ने काफी सराहा और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारा मनोबल बढ़ता है और काम करने की ओर प्रेरणा मिलती है।
इस कार्यक्रम मे निरामया हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ मेजर रवि शंकर सिह, डॉ मनीष कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संजू कुमारी गयनेकोलॉजिस्ट, डॉक्टर सोना सिह, फिजिशियन, डॉक्टर गौरव कुमार, डॉक्टर अनंद कुमार, अलेक्सिया हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाक्टर धीरज शांडिल्य, डॉक्टर एस के मिश्रा यूरो सर्जन, डॉक्टर संजय पासवान शिशु रोग विशेषज्ञ, केशावे के मुखिया गोपाल प्रसाद सिह, श्री रामवरन सिह, राहुल कुमार, सदाम , केशव बाबा, बब्लू सिंह के अलावे समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुगेर, मोकमा, लखीसराय के कई ग्रामीण चिकित्यक मौजूद थे।