बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला क्वार्टर फाइनल गढ़हरा और आराध्य 11 स्टार के बीच खेला गया।
आराध्य एलेवन टीम के कैप्टन टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गढहरा की टीम निर्धारित 15 ओवर में 125 रन 07 विकेट के नुक़सान पर बनाई।
कप्तान राकेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 59 रन बनाए और आराध्य के तरफ से सोनू सबोरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन दिया और 02 विकेट लिए जवाब में आराध्य 11 स्टार की टीम मात्र 96 रन पर सिमट गई।
उनके तरफ से सोनू सबोर ने 18 रन और निखिल ने 21 रन बनाए और गरहरा के तरफ से दीपक शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अर्जित किया और दीपक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आज के मैच में मुख्य अतिथि तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह थे। मैच में एंपियरिंग का भूमिका मोहम्मद खालिद और शाजिद खान निभा रहे थे कॉमेंटेटर मोहम्मद शाहरुख हाशमी और स्कोरर ज़ीशान थे।
बतौर मुख्य अतिथि तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने सजग सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा और खिलाड़ियों को एकजुट करने केलिए सजग हमेशा लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं में से एक है।
राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि दिन रात एक करके इस आयोजन को सफल बना रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान एआईएसएफ पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार, सचिवमंडल सदस्य नितेश कुमार मोनू, बिपुल, बिपीन, बसंत, रौशन, दुर्गेश कुमार इत्यादि थे।