बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरूप तेघड़ा, बलिया एवं बखरी के डिग्री कॉलेज को बिहार सरकार ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज की मान्यता दी है।
विगत दिनों पत्र जारी कर इसे विश्वविद्यालय से संबद्धता प्रदान की गई। इसकी खुशी में विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि लगभग 15 वर्षों से विद्यार्थी परिषद इन तीनों स्थानों पर डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए आंदोलनरत थी।
हम लगातार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सड़क से लेकर सदन तक कॉलेज की स्थापना के लिए आवाज उठाते रहे। आज हम सभी खुश हैं कि यहां के छात्र छात्राओं को अब उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा।
जिला प्रमुख मुकेश कुमार ने कहां की सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग विद्यार्थी परिषद करती है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि इन तीनों क्षेत्र के हजारों छात्र छात्राओं का दबाव शहर के महाविद्यालयों पर रहता था। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र – छात्रा आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे, किंतु विद्यार्थी परिषद ने लगातार आंदोलन करके उन्हें स्थानीय क्षेत्रों में ही डिग्री कॉलेज खुलवा कर संबद्धता प्रदान करवाने का कार्य किया है।
हम बेगूसराय के जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि शीघ्र भूमि की उपलब्धता करवा कर भवन निर्माण करवाएं , ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्रा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।
पूर्व कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज एवं जिला एसएफडी प्रमुख अंशु कुमार ने कहा कि परिषद शिक्षा क्षेत्र मे सर्वांगीण विकास को लेकर सर्वदा संघर्षरत रही है एवं समाज के सभी लोगों तक शिक्षा प्राप्ति का अवसर मिले इस हेतु प्रयास करते रही हैं। हमारे संघर्ष का यह परिणाम है कि आज बेगूसराय के सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज अपने स्वरुप को प्राप्त कर रही है।
इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष कुमार अमन , अजित, विवेक, वीरू, रौशन, अंकित सहित कई कार्यकर्ता खुशी जाहिर किए।