Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: महागठबंधन की ओर से जिला परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होगे राम प्रकाश पासवान एवं उपाध्यक्ष पद के दिनेश चौरसिया 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज मंगलवार को पूर्व विधायक माननीय राजेंद्र प्रसाद सिंह जी के आवासीय परिसर तेघरा दुलारपुर में महागठबंधन नेताओं की एक आवश्यक बैठक पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सीपीएम के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

महागठबंधन से राजद, सीपीएम, सीपीआई के नेताओं ने बैठक में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय पूर्व विधायक सीपीआई राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा जिले में लोकतंत्र को बचाने के लिए धन तंत्र को करारा जवाब देना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा लोकतंत्र को मजबूती के लिए महागठबंधन के साथियों को एकजुट रहने की आवश्यकता है।

बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहां बेगूसराय जिला परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री राम प्रकाश पासवान, बेगूसराय जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री दिनेश चौरसिया जी को जिताने के लिए हम महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं।

बैठक में सभी उपस्थित महागठबंधन के नेताओं ने जिले के सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों से संयुक्त अपील किए। महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत देकर लोकतंत्र को बचाने का कार्य किया जाए।

बैठक में उपस्थित दिनेश सिंह, सीपीएम नेता सुरेश पासवान, सीपीएम नेता राम भजन सिंह, सीपीआई नेता रामनिवास सिंह सीपीआई नेता मोहम्मद जाहिद, अफसर राजद नेता श्याम प्रसाद दास, राजद जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, राजद नेता अन्य दर्जनों महागठबंधन के नेता बैठक में मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed