बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन महना और आराध्या एलेवेन केशाबे के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में महना की टीम 106 रन पर सिमट गई।
जवाब में आराध्या एलेवन की टीम ने 14.2 ओवर में पांच विकेट से मैच को जीत लिया। 18 ओवर की गेंद में आराध्या 11 के निखिल कुमार ने 18 गेंद पर शानदार 44 रन बनाए। वहीं अजय ने 4 ओवर में 11 रन देकर चार अहम विकेट लिए।
ज्ञात हो कि 24 दिसंबर से ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय के द्वारा अपने दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार हो रहा है। इस बीच आज मैच के मुख्य अतिथि के रूप में एआईएसएफ के पूर्व जिला मंत्री अमित कुमार, ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, एआईएसएफ खेल विभाग के संयोजक मधुकर कुमार ने संयुक्त रूप से मेन आफ द मैच, बेहतर गेंदबाजी करने पर अजय कुमार को दिया।
आज के खेल के निर्णायक राजेश कुमार सिंह एवं मोहम्मद खालिद थे। खेल के दौरान एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, मिथिला विश्वविद्यालय संयोजक किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा संगठन हर साल सजग सिंह के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद बेगूसराय जिले में विभिन्न तरह का खेल का भी आयोजन करेगा।
जिला सचिवमंडल सदस्य नितेश कुमार मोनू, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष बिपुल कुमार, साजिद खान, अभिनव कुमार, दुर्गेश कुमार, बसंत कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि थे।