बेगूसराय ::–
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बैठक की गई। बेगूसराय लोकसभा टीम के पदाधिकारियों, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रभारी सह प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण हेतु सबको बधाई दी एवं कहा कि आज हम सबों के लिए यह केवल गौरव का क्षण है अपितु विश्व में भारत के बढ़ते मान, सम्मान व ताकत की सुखद अनुभूति से परिपूर्ण क्षण है। साथ ही उन्होंने चार चिंकू हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल होने पर भारतीय वायु सेना की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों से परिपूर्ण विश्व की सबसे सशक्त सेना बन रहे हैं जो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मठता व ईमानदारी का परिणाम है।
उन्होंने देश के जाने-माने राष्ट्रवादी चेहरा भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह जैसे कर्मठ उम्मीदवार का बेगूसराय का उम्मीदवार होना, हम सबों के बीच आना कहीं ना कहीं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूर्ववत जीत के अंतर को और अधिक करना है।जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अपने उम्मीदवार का भव्य स्वागत कर 5 दिनों के अंदर एनडीए जिले से लेकर पंचायत स्तर तक बैठक करेगा।
इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक कृष्ण सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय की धरती से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं और उनकी मौजूदगी में सही नीति- निर्धारण के सहारे हम सब भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे के सहयोग से पुनः मजबूत सरकार के निर्माण को संकल्पित है।
पूर्व विधायक रामानंद राम ने कहा कि गिरीराज सिंह की उम्मीदवारी सुनिश्चित होते ही विपक्ष की हताशा व विपक्षी खेमे में घबराहट का माहौल दिखने लगा है जो हमारे विजय संकल्प को और अधिक प्रगाढ़ करता है।
लोकसभा प्रभारी डॉ राम सागर सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में केंद्र की सरकार द्वारा किए गए अनेकानेक जन कल्याणकारी कार्यों से जनता का विश्वास एनडीए सरकार में अटूट हुआ है और अब वक्त आ गया है कि हम उसी विश्वास को पहले मत और उस मत को बहुमत में परिवर्तित करें, हम सबों को एक साथ होकर जन जन की सहभागिता से बेगूसराय में पुनः केसरिया विजय पताका को लहराना है।
बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व विधायक ललन कुवर, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक कुन्दन सिंह, पूर्व साहेबपुरकमाल प्रत्याशी अमर कुमार महतो, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजेश अम्बष्ट, बब्बन कु. पवन,उपाध्यक्ष वलराम जी, अमरेश जी, प्रेम शंकर राय,भाजपा नेता मिथलेश सिंह, जिला मंत्री सीताराम सिंह, कुन्दन भारती, उषा रानी जी, बिरजू मल्लिक, नवीन कुमार, सुमित सन्नी, सुनील मुन्ना, धीरज कुमार आदि लोगों ने अपना सुझाव दिये।