Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: सजग सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, पटेल चौक क्रिकेट टीम ने जीती मैच

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

खेल और छात्रहित की जब भी बात होगी सजग का नाम अग्रिम पंक्ति में होगा- प्राचार्य

बेगूसराय में छात्र संगठन एआईएसएफ के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उनकी स्मृति में संगठन के जिला परिषद के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया है। मुख्य अतिथि जीडी काॅलेज के प्राचार्य प्रो राम अवधेश कुमार एवं दिवंगत छात्र नेता सजग सिंह के पिता श्री संजय किशोर प्रसाद सिंह के द्वारा विधिवत उद्घाटन कर मैच की शुरूआत की गई।

इससे पूर्व दिवंगत छात्रनेता सजग सिंह के तैलचित्र पर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रंजन चौधरी, डाॅ राहुल कुमार, जीडी काॅलेज संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय, एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला, माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, सघन सिंह, संगठन के राज्य परिषद सदस्य तौसिक आलम, महिला कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी, शमा प्रवीण, आरती कुमारी समेत अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा खेल हमारे देश के लोगों के लिए जुनून है। जब भी छात्रहित की बात होगी तो उसमें खिलाड़ी हित भी शामिल होगा।हमारा संगठन छात्र आंदोलन के साथ विभिन्न तरह के खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। साथी सजग की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट समेत अन्य कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन हमारे संगठन के द्वारा कराया जा रहा है।

मुख्य अतिथि जीडी काॅलेज प्राचार्य प्रो राम अवधेश कुमार ने कहा जिले में खेल और छात्रहित की जब भी बात होगी सजग सिंह का नाम अग्रिम पंक्ति में लिखा होगा। सजग जिले के लिए धरोहर थे, उनकी कमीं आज भी रूला जाती है।

संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, नितेश कुमार मोनू, सहसचिव विवेक कुमार एवं पिन्टू कुमार, उपाध्यक्ष कैसर रेहान, स्पोर्ट्स विंग के संयोजक मधुकर कुमार, राज्य परिषद सदस्य तौसीक आलम सहसंयोजक प्रिंस कुमार, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रिंस कुमार, आइसा जिलाध्यक्ष अजय कुमार, एसएफआई नेता दीपक कुमार, छात्र राजद के अमर यादव आदि ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

उद्घाटन समारोह के बाद प्रथम मैच पटेल चौक टीम एवं एलेवन स्टार कचहरी की टीम के बीच खेला गया।पटेल चौक की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 8 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जीतेन्द्र ने 56 एवं वल्ली ने 45 रनों का योगदान दिया।मैच के निर्णायक राजेश कुमार एवं साजिद सूर्वे तथा स्कोरर आनंद थे।

उद्घोषक शाहरूख हाशमी एवं मो जावेद थे। इस मौके पर अनंत कुमार, वसंत कुमार,बीपीन कुमार,दुर्गेश नंदन,मुकेश कुमार,रौशन कुमार,अतुल कुमार,विपुल कुमार,अभिनव,सन्नी समेत सैंकड़ो दर्शक मौजूद थे।


207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेवन स्टार कचहरी की टीम 89 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से पल्लव ने सर्वाधिक 32 रन व चंदन गिरी ने 29 रन बनाए।पटेल चौक की ओर से जितेंद्र ने चार विकेट चटकाए। बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर जीतेन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार मिला।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed