Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: त्रिवेणी संस्था के द्वारा एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

स्वयंसेवी संस्था त्रिवेणी के द्वारा एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन नारायण कन्या मध्य विद्यालय बेगूसराय में किया गया।
जिसमें बच्चों को अनेकों तरह के ड्राइंग पेंटिंग के भिन्न-भिन्न ट्रिक्स बताए गए ।

इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को पढ़ाई मेंअभिरुचि बढ़ेगी एवं बच्चों को स्कूल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी।
पूरे हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने कार्यशाला में भाग लिया और अपनी अभिरुचि पेंटिंग कार्यशाला में दिखाइए।
त्रिवेणी संस्था के उपाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अभी अपना भविष्य बनाने के लिए अनेकों रास्ते हैं। जरूरत है उन्हें उन बच्चों को सही रास्ता दिखाने की। इसके लिए त्रिवेणी संस्था ने बच्चों के बीच एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया।

संस्था के कोषाध्यक्ष गौरव मित्तल ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, संगीत, नृत्य, चित्रकला के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। हर क्षेत्र में बच्चे अपने भविष्य बना सकते हैं।

समाजसेवी अंजलि प्रिया ने कहा कि हर बच्चों में प्रतिभा है। उसे अवसर प्रदान कर निखारा जा सकता है। बच्चे तमाम प्रतिभाओं के गुणी हैं।उन्हें अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि इन्हें भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने का तरीका सिखाया जा सके।।

वही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चे रोहन कुमार संगीत की शिक्षा दीक्षा की सारी जिम्मेदारी त्रिवेणी संस्था ने ली।


एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला में विशेष सहयोग प्रत्यूष कुमार, आयुष गौतम, मनोज कुमार शर्मा, दीपक कुमार, साक्षी सुप्रिया का रहा।

मौके पर नारायण कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीता कुमारी शिक्षक निरंजन पासवान, अनिता कुमारी, उषा कुमारी गुप्ता, अभिलाषा कुमारी, कंचन कुमार, संजय कुमार, बृजमोहन कुमार, उपेंद्र साह ,सत्य प्रकाश सिंह, विकास कुमार, शोभा कुमारी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed