बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आजादी की लडाई लड़ने वाले ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रा सेनानी के बारे में सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत आज भैरवार गांव के स्वतंत्रा सेनानी के घर जाकर उनके बारे में जानकारी इकट्ठा की गई।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में देश की आजादी लड़ने वाले महापुरुषों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
बेगूसराय में सैकड़ों ऐसे स्वतंत्रा सेनानी है जो बिल्कुल अज्ञात है। इनके बारे में कोई नहीं जानता है। सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। सरकार के द्वारा उन्हें किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय में सभी गांव गांव जाकर ऐसी ज्ञात एवं अज्ञात बेगूसराय के महापुरुष जो आजादी की लड़ाई में भाग लिए, उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करके सही रूप से उनको जो सम्मान नहीं मिला है उनको सम्मान दिलाने काम करेगी। ताकि देश के प्रति जो उन्होंने अपनी त्याग निष्ठा का परिचय दिया। उसके बारे में समाज जान सके।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि आगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आजादी की लड़ाई लड़ने वाले परिवार से मिलकर आजादी के लिए लड़ने वाले उनके पूर्वज के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की है। उनके परिवार ने कहा कि हमारे पूर्वज आजादी के लड़ाई लड़ रहे तो, लेकिन सरकार के द्वारा कभी भी कोई सम्मान नहीं दिया गया। किसी भी तरह कोई सुविधा नहीं दिया गया।
कुछ परिवार को सिर्फ पेंशन ही मिला और जो सुविधा मिलती है वह नहीं मिला। जबकि सांसद, एमपी, एमएलए एवं जनप्रतिनिधि को तमाम तरह की सुविधा दी जाती है, लेकिन आजादी के लिए लड़ने वाले को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
वरिष्ठ छात्र नेता दिव्यम कुमार ने कहा कि यह अभियान 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक पूरे बेगूसराय जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता, बेगूसराय जिले के सभी गांव मे जाकर आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रा सेनानी के परिवार से संपर्क अभियान चलाएगी। इसमें वह कितने दिन तक जेल में रहे, अंग्रेजो के खिलाफ किस आंदोलन में भाग लिए थे। उनके द्वारा आजादी को लेकर चलाए गए आंदोलन के बारे में जानकारी लेकर उसका एक पुस्तक प्रकाशित किया जाएगा। ताकि आज के युवा वर्ग ऐसे महापुरुष के वीरगाथा को पढ़ें एवं जाने की अपने बेगूसराय में भी हजारों की संख्या में आजादी के लिए लड़ने वाले महापुरुष थे एवं देश की आजादी के लिए अनेक तरह की कुर्बानी आदि दी।
वरिष्ठ कार्यकर्ता राममूर्ति राघव ने कहा कि भैरवार गांव में 9 की संख्या में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुष थे। पहली बार कोई संगठन इतना बडा अभियान चला रही है।
इस मौके पर भीम कुमार, छोटू कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार, गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।।