Sun. Jul 20th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक शोकहरा में आयोजित, आगामी आंदोलन का लिया गया निर्णय

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई की बैठक शोकहरा में जिला संयोजक आलोक जी के आवास पर आयोजित की गई।

बैठक में विश्वविद्यालय आंदोलन की समीक्षा, आगामी ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी का गांव जाकर जानकारी इकट्ठा करने, आगामी इकाई गठन, विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय अधिवेशन सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सभी विश्वविद्यालय कैंपस में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम कर रहा है। विगत दिनों 13 दिसंबर को दरभंगा में विशाल प्रदर्शन किया गया। इसमें बेगूसराय से 500 छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

मिथिला विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। जब तक कुलपति एवं रजिस्ट्रार को उनके पद से नहीं हटाया जाता है। बेगूसराय के सभी कॉलेजों में इस को लेकर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जिस तरह से बिहार सरकार शिक्षा सुधार के बदले भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है एवं तमाम विश्वविद्यालय में लूट खसोट मचा हुआ है। पठन-पाठन बिल्कुल ठप है खास तौर पर बेगूसराय के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में ज्ञात अज्ञात आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी को गांव गांव जाकर उनके परिवार से संपर्क कर उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर उन्हें सम्मानित करने कम करेगी।

बहुत से आजादी के लिए लड़ने वाले के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसको लेकर गांव-गांव जाकर उससे गुमनाम आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी, ताकि आज के युवा वर्ग उनके देश के लिए किए गए योगदान को याद कर सके।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय के सभी कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई को लेकर लगातार मांग की जा रही है लेकिन मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा जानबूझकर साजिश के तहत बेगूसराय के साथ भेदभाव करके पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं करवा रही है। बेगूसराय छात्रों के रिजल्ट को जानपुर कर पेंडिंग, प्रमोटेड क्या जाता है ताकि उनका आर्थिक दोहन इस विद्यालय के द्वारा किया जा सके। छात्र विरोधी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त कुलपति और रजिस्ट्रार को अपने पद पर एक भी पल रहने का अधिकार नहीं है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महामहिम राज्यपाल से मांग करती है कि छात्र विरोधी कुलपति एवं रजिस्टर को उनके पद से हटाने का काम करें।

इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी ध्रुव कुमार ने कहा कि बरौनी के सभी टेन प्लस टू हाई स्कूल में 10 जनवरी तक इकाई गठन किया जाएगा एवं टेन प्लस टू हाई स्कूल में छात्रों की समस्या को लेकर एक सर्वे अभियान चलाया जाएगा।

उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र देकर बरौनी के सभी टेन प्लस टू हाई स्कूल के समस्या को अवगत कराया जाएगा।

इस मौके पर बरौनी के नगर मंत्री आनंद कुमार ने कहा कि आगामी विवेकानंद जयंती बरौनी इकाई के द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ कॉलेज कैंपस में छात्रों की सुविधा को लेकर छात्र काउंटर लगाया जाएगा ताकि उनके वर्ग संचालन एवं अन्य कार्यों में कोई असुविधा ना हो।

24 से लेकर 26 तक राष्ट्रीय अधिवेशन मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें पूरे विश्व विद्यालय से जिला संयोजक आलोक जी भाग लेंगे।

इस बैठक में अमर आनंद, छोटू कुमार, शिवम, नगर मंत्री जितेंद्र कुमार, श्री राम कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, सुनील दीपक, संतोष सोनू, गुलशन आदि उपस्थित थे।।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed