मुंगेर ::–
प्रेम कुमार/पल्लव कुमार
घर से भागा हुआ 7 वर्षीय बच्चा राजा कुमार को क्यूल स्टेशन पर घूमते हुए आरपीएफ के जवान ने बरामद किया।
बच्चा अपना नाम राजा कुमार, पिता प्रमोद मंडल, घर गंगा प्रसाद बटोलिया, जिला भागलपुर के रहने बाला बताया।
आज सवेरे क्यूल जंक्शन पर बच्चे को बरामद किया गया। सब इंस्पेक्टर हरिकेश मांझी ने बताया कि बच्चे को सुबह 10:00 बजे जंक्शन पर घूमते देखकर हमें डाउट हुआ तो हमने बच्चे को बुलाकर पूछताछ किया। तब पता चला की बच्चा घर से भागा हुआ है।
बच्चे पर दबाव डालकर, धमकाने के बाद अपने घर का पता और मोबाइल नंबर दिया।
कॉल कर के उसके परिजन को बुलाया गया। उसके परिजन ने बताया कि वे अपने आसपास के गांव में बच्चे को ढूंढ रहे थे। लेकिन मिला नहीं तभी आरपीएफ का फोन आया तब हम लोग स्टेशन आए।
आरपीएफ बच्चे पर कानूनी प्रक्रिया करने के उपरांत परिजन को सौप दिया।