बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। यूथ क्लब पनहांस की ओर से आई टी आई मैदान के प्रांगण मे भारत मां के वीर सपूत शहीद ऋषि रंजन की स्मृति मे आयोजित किये गये बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मटिहानी विधानसभा के विधायक राजकुमार सिंह ने किया।
यूथ क्लब पनहांस के सदस्य गौरव सिंह राणा के द्वारा आये हुए अतिथियो को चादर ओढ़ाकर और एक एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट मे कुल छः टीमो ने भाग लिया। जबकी एक शो मैच बालिका दुलारपुर औरा बालिका पनहांस टीम के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता के आरंभ मे पहला मैच पनहांस B और रामदीरी के बीच खेला गया। जिसमे रामदीरी की टीम ने पनहांस B टीम को हराया।
वही दूसरा मैच बीहट और पचंबा के बीच खेला गया। जिसमे बिहट ने पचंबा को हराया। वहीं दुलारपुर की टीम ने पनहांस A टीम को हराया। वहीं दूसरी ओर दुलारपुर बालिका की टीम और पनहांस बालिका टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमे दुलारपुर की टीम ने पनहांस बालिका टीम को 25-23, और 25-20 से हराया।
टूर्नामेंट के अंत मे फाईनल का महामुकाबला दुलारपुर और बीहट के बीच खेला गया। जिसमे दुलारपुर की टीम ने 26-24, 25-16,25-18 से विजय प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाईनल मैच मे मैन आफ द मैच का पुरस्कार दुलारपुर टीम के रौशन कुमार एवं मैन आफ द सिरिज का पुरस्कार सत्यम कुमार बीहट टीम को मिला।
टूर्नामेंट मे निर्णायक की भूमिका मे बीपीन सिंह और मंटुन कुमार थे। जबकि एसकोरर के रूप मे विक्रम कुमार एवं कमेंटेटर के रूप मे सुभम कुमार साह मौजूद थे।
टूर्नामेंट मे विजेता टीम दुलारपुर को अभिषेक कुमार सिंह ने अपने हाथो ट्राफी प्रदान की। जबकि उपविजेता टीम बीहट को बाईट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार ने ट्राफी प्रदान किया। जबकि मैन आफ द मैच का पुरूस्कार शिवम इंग्लिश क्लासेज के शिवम सर ने दी, मैन आफ द सिरिज का पुरस्कार पूर्व ट्राफिक इंस्पेक्टर तथा पूर्व बालीबाल खिलाडी अशोक कुमार ने दी।
मैच मे निर्णायक की भूमिका निभा रहे बिपिन सिंह और मंटुन कुमार को बालीबाल खिलाडी कैलाश सहनी ने चादर ओढ़ाकर एवं पौधा देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप मे सेंट जोसेफ स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप मे दूरदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार एवं बेगुसराय जिले के मंझौल निवासी राजेश राज जी, अतिथि के रूप मे जिले के जाने माने चिकित्सक डाक्टर राहुल, डाक्टर नील कमल एव॔ पनहांस निवासी एवं बालीबाल टीम के वरिष्ट खिलाडी विश्वनाथ सिंह, युवा नेता मृत्युंजय कुमार विरेश, विरेन्द्र सिंह, रंजन सिंह, सुनिल सिंह, कृष्णा सिंह,सोमनाथ सिंह, अधिवक्ता टुनटुन सिंह, दुर्गा रजक, केशव कुमार, नरेश कुमार, कैलाश सहनी इत्यादी खिलाडी मौजूद थे।



