Thu. Dec 25th, 2025

दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से दबंगों ने दोमंजिला मकान को किया धवस्त :: ग्रामीण बने रहे मूक दर्शक

बछवाडा़ :~ बेगूसराय :-

@ दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से दबंगों ने दोमंजिला मकान तोड़ा

फतेहा गांव में दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जेसीबी मशीन से घर तोड़े जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अवकाशप्राप्त शिक्षक जबाहर चौधरी के पुत्र नीरज कुमार ने बछवाडा़ थाने में कांड सं० 52/19 दर्ज कराया है।
आवेदन में पिडित ने कहा है कि आधे दर्जन लोग हथियार से लैस होकर मेरे घर जेसीबी मशीन लेकर आये। तत्पश्चात अवकाशप्राप्त शिक्षक को कब्जे में लेकर आधे दर्जन अपराधियों ने घर के किमती सामान, लाखों रुपये नगद, जेवरात एवं कागजात समेत अन्य सामग्री लुट लिया।
लूट का बिरोध करने के कारण अपराधियों ने जेसीबी मशीन से दो मंजिला घर को ध्वस्त कर दिया।
आसपास के लोग अपराधियों के डर से मूकदर्शक बने तांडव को देखते रहे। थाने मे दिए गये आवेदन मे कमल चौधरी, सुशील चौधरी, धीरज चौधरी, संजय चौधरी, आदित्य चौधरी एवं मदन चौधरी को नामजद किया है।
गांव के सरपंच बिरजू मल्लिक मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। जबकी मुखिया कविता चौधरी ने बताया कि लोग अपनी सारी जिन्दगी की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपने सपनों का घर बनाते हैं। मगर हमारे गांव में जेसीबी से घर तोड़ दिया जाता है जो निंदनीय है।
सूत्रों के अनुसार अपराधियों का खौफ इस इलाके में इतना अधिक है कि कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। अपराधियों का मनोबल इतना अधिक ऊंचा है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी इतना बड़ा कांड करने से परहेज नहीं किया।इस कांड के पीछे पूर्व की आपसी दुश्मनी को बताया जा रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed