बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कबाड़ी व्यवसायियों को आ रही परेशानी के मुद्दे को लेकर आज कुन्दन गुप्ता के नेतृत्व में सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से मुलाकात किया गया।
इस मुलाकात के दौरान कुन्दन गुप्ता ने सांसद महोदय से कबाड़ की खरीद करने वाले छोटे व्यापारियों को शराब की खाली बोतल की खरीद करने में पुलिस द्वारा परेशान किये जाने को लेकर चर्चा की।
श्री गुप्ता ने सांसद महोदय को बताया कि शराबबंदी कानून को लेकर जहाँ-तहाँ कचरे के ढे़र से शीशा-बोतल चुनने वाले लोग दूसरे बोतलों के साथ ही शहर के गंदे नालों और कचरे के ढ़ेर से शराब की बोतल भी चुनकर लाते हैं और कबाड़ के व्यवसायी इन बोतलों को फोड़ कर बोतल बनाने वाली कम्पनियों को भेजते हैं। जिसके लिए कबाड़ के व्यवसायियों ने आवश्यक रजिस्ट्रेशन भी करवाया हुआ है।
प्रतिनिधि मंडल में माँग की है कि सांसद महोदय जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर ये पहल करें कि शीशा-बोतल की खरीद करने वाले छोटे कबाड़ी व्यवसायियों को पुलिस बेवजह परेशान न करे।