Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: सरदार वल्लभ भाई पटेल और समाजवादी नेता आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती मनाई गई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी और आचार्य नरेंद्र देव की 142 वी जयंती श्रद्धा पूर्वक पटेल चौक पर उनके आदम कद प्रतिमा के पास मनाई गई। इसके साथ ही देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की 37वी सहादत दिवस पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर विधान परिषद रजनीश कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने 600 से अधिक देसी रियासतों को ऐकीकरण किया, वे देश के अद्वितीय नेता थे। उनका विचार था कि किसी काम को दायित्व पूर्वक किया जाए ताकि देश एकता के सूत्र में बंधकर रह जाए। ऐसे महान देशभक्त को शत शत नमन।

नगर निगम के प्रथम पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव दोनों देश के साथ थे। खासकर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम गृह मंत्री रह चुके और नरेंद्र देव समाजवादी नेता और शहीद इंदिरा गांधी को याद किया गया। ऐसे महान नेता को जिला वासियों की ओर से शत शत नमन।

इस अवसर पर दधिचि देह दन समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि सरदार पटेल सपनों का भारत बनाने के लिए हम भारतवासियों के ऊपर छोड़ चले गए। वहीं आचार्य नरेंद्र देव आचार्यतत्व की परिभाषा थे।और शाहिद योद्धा इंदिरा गांधी की शहादत को याद किया गया।

अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहां की सरदार पटेल ने राष्ट्रीय हिंसा, घृणा, वैमनस्य, अशांति और अराजकता के स्थान पर अहिंसा, सहानुभूति, सम्मानजनक शांति, स्थापित करने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। ऐसे महान नेता सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम गृह मंत्री और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती एक साथ मनाई गई।

पटेल के 146 वी और आचार्य नरेंद्र देव की 142 वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। वही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत मनाई गई। ऐसे महान तीनों नेताओं को मेरा शत-शत नमन।

इस अवसर पर अनिता राय भाजपा नेत्री, पवन चौधरी, जेपी सेनानी राजेंद्र महतो, रंजीत राम, रामविलास राम, उमेश राय भाजपा नेता, अनिकेत कुमार छात्र नेता, सूरज मलाका, पिंटू राय अनेकों ने तीनों महापुरुष को याद किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed