बछवाड़ा :-
बेगूसराय :-
बेगूसराय पुलिस एक्शन में आ गई है, लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार जिला प्रशासन की ओर से हो रही छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के आदेशानुसार बछवाडा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी एक पंचायत के वार्ड तीन में पुलिस ने 120 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त सुचना मिली की शराब की एक बडी़ खेप स्थानीय निवासी झप्पु महतो उर्फ सरदार के घर पहुंचने वाली है।
उसके तुरंत बाद सहायक अवर निरिक्षक अरविन्द कुमार सिंह अपने दलबल के साथ उक्त शराब व्यवसायी के यहाँ छापेमारी शुरु कर दी। छापेमारी के क्रम मे 10 कार्टून मे कुल 120 लीटर शराब बरामद किया गया।
शराब की बरामदगी के साथ हीं उक्त व्यवसायी भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान ही भागते व्यवसायी को पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यवसायी द्वारा लम्बे समय से शराब की खरीद -बिक्री का व्यवसाय करता था, लेकिन अभी तक पकड़ा नहीं गया था। इस बार भी भागने में सफल रहा।