Wed. Feb 12th, 2025

जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण करने वाली संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक का तृतीय वर्षगाँठ धूमधाम के साथ सम्पन्न

जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण करने वाली संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक का तृतीय वर्षगाँठ धूमधाम के साथ सम्पन्न

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज

स्टेट डेस्क : युवा क्रांति रोटी बैंक 10.10.2018 लगातार 3 साल से छपरा शहर मे भोजन वितरण जरूरतमन्दों के बीच करती है।संस्थापक ई. विजय राज उपाध्यक्ष अरुण कुमार,रविन्द्र कुमार, सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने देश के विभिन्न राज्यो से आये सभी अतिथियों का स्वागत किया।समारोह मे मार्गदर्शक कुंती देवी,दमयंती प्रसाद, अध्यक्षा आकृति रचना, संरक्षिका नीतू गुप्ता, बिंदिया जयसवाल,पटना अध्यक्षा मीतू राणा,मुख्य अतिथि मधु मंजरी, अंतरास्ट्रीय ब्रांड अम्बेडकर देवजानी मित्रा,सोनालिका पंजा, सोनालिका सिन्हा,ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी ने दीप प्रज्वलित किया गया।इस अवसर पर जंगल प्लानेट का उद्घाटन सभी बच्चों द्वारा किया गया।सलाहकार वरुण प्रकाश,संरक्षक अरुण पुरोहित, विजय मिश्रा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता जी द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर बिहार चाइल्ड मॉडल का शुभारंभ iglam head ई. विजय राज,देवजानी मित्रा, सोनालिका पंजा, सोनालिका सिन्हा, मीतू राणा कोलकत्ता अध्यक्षा दिवा मॉडल 2014 प्राची पांडेय द्वारा किया गया।युवा क्रांति रोटी बैंक परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

Related Post

You Missed