भगवानपुर (बेगूसराय)::–
भाकपा अंचल परिषद की विस्तारित बैठक क्षेत्र के बगरस गांव में शिव शंकर महतों की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान ने पार्टी का कार्य रिपोर्ट पेश किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए सभी वादे जुमले साबित हुए। उन्होंने कहा कि आज फिर जब लोक सभा चुनाव सामने है तो आम लोगों को गुमराह कर वोट बटोरने की उनके द्वारा साजिश किया जा रहा है। नकली राष्ट्रवाद का ढिढोरा पीटा जा रहा है। उनके द्वारा देश को जाति और धर्म के नाम पर बाँटने की कोशिश हो रही है। इसलिए इस चुनाव में वामपंथी उम्मीदवार डॉक्टर कन्हैया को जिताने के लिए हम सभी को मिलकर तैयारी करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को अंचल प्रभारी सत्यनारायण महतों, कार्यकारी जिला मंत्री अवधेश राय, पूर्व अंचलमंत्री सह अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक अंचलमंत्री अशोक राय, बी ओ डी सदस्य महतों .राजू कुमार, शकील अहमद , वीरेंद्र कुमार दास, मो.शमशूल, मो.इक़बाल, उचित ताँती सहित सैकड़ों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।