बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के द्वारा शहर के उत्सव हॉल में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्रा, नगर विधायक कुंदन कुमार एवं बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता जी की मौजूदगी में सेवा समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष देवानंद कुशवाहा के अध्यता में आयोजित किया गया।
इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मानित कर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि वर्तमान की सरकार आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु दृढ़ संकल्पित है एवं उनका यह संकल्प है।
भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के तहत जिस प्रकार से सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान हेतु कोशिशें की जा रही है। उससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार साफ नियत से सही विकास को तरजीह देकर अमीरी और गरीबी की खाई को पाटकर समरूपता एवं समानता वाले समाज के निर्माण को प्रतिबद्ध है।
इस मौके जिला भाजपा अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि एक और जहां विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज में विभेद पैदा कर विखंडन की राजनीति को हवा देने का काम करती है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी एवं उनके सहयोगी दलों की सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण को अपना सर्वस्व अर्पित करने हेतु तत्पर है। जिसके सुखद एवं सकारात्मक परिणाम सहजता से देखने को मिलते हैं।
महामारी के दौर में प्रधानमंत्री अन्न् योजना हो अथवा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सभी योजनाएं समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को साहस देने एवं उनके जीवन को सुखमय बनाने का आधार है और जिस का यह परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम जनमानस की संकल्पना बढ़ती जा रही है एवं सरकार लोगों की उम्मीदों को पूरा करने हेतु परिश्रम के प्रकाष्ठा कर रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कुंदन भारती, मिर्तुंजय कुमार वीरेश, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, जिला मंत्री अमरेश कुमार, राकेश पांडेय, बबलेश परषार्थी, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, मनीष कुमार, राममूर्ति चौधरी, आलोक कुमार बंटी, महेश यादव एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।