गढ़हरा, बरौनी बेगूसराय रविशंकर झा।।
बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर में कॉमरेड स्व.भगवान प्रसाद सिंह की स्मृति में मंगलवार की शाम एक दिवसीय महिला कबड्डी का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के तीन टीमों ने भाग लिया। पहला मैच बरौनी व अमरपुर के बीच खेला गया। जिसमें अमरपुर के टीम ने बरौनी की टीमों को हराकर फाइनल मैच में जगह बनाया। वहीं फाइनल मैच अमरपुर व बीहट के बीच खेला गया। जिसमें बीहट टीम ने अमरपुर के टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा किया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कबड्डी सचिव श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल , पत्रकार सरोज कुमार, शिक्षक देवेंद्र कुमार उपस्थित थे।
मौके पर अमरपुर टीम के कोच मिथिलेश कुमार ने जीत के लिए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
मौके पर अजय कुमार, राकेश कुमार, रामदेव राय, रणबीर राय, रंजन कुमार, मंतोष, बिट्टू व अन्य उपस्थित थे।