बलिया, बेगूसराय, सैयद नोमानुल हक हुसैनवी।।
बलिया प्रखंड में चोरी की घटना पर ब्रेक नहीं लग रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। प्रशासन की विफलता यहां साफ झलकती है।
बताते चले कि कुछ दिन के अंतराल पर ही चोर चोरी की घटना देर रात मे अंजाम देकर आराम से चले जाते है।
ऐसा ही एक बार फिर से लखमिनिया के व्यापारी आशोक कुमार के साथ घटीत हुआ है।
लखमिनिया वाड 24 मे चोरो ने दुकान का ताला काटकर लाखो रूपए के सामान की चोरी कर ली।
पीड़ित आशोक कुमार ने बलिया थाना मे आवेदन दिया। बलिया पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी हुुई है।