Sat. Jul 19th, 2025

कुएं में मिला शव, हत्या या आत्महत्या बना रहस्य….

भोजपुर (उदवंतनगर)::–

बबलू कुमार /प्रशोत्तम सिंह

जिले के उदवंतनगर थाने के महज थोड़ी दूरी पर स्थित मूसहर टोला के कुएं में स्थानीय ग्रामीणों ने एक शव को तैरते देखा। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी उदवंतनगर के साथ शव को कुँए से बाहर निकाला गया।

शव की पहचान मनोज पांडे, पिता स्वर्गीय वासुदेव पांडे उदवंतनगर के ही रूप में किया गया।

 


ग्रामीणों ने शव को निकालने से पहले थाना प्रभारी को सूचित किया था। थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुए से ग्रामीणों के सहयोग से निकलवाया और अपने कब्जे में किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि मृतक मनोज पांडे को किसी ने मार कर कुएं में डाल दिया है। सबसे ज्यादा आक्रोश ग्रामीणों में इस बात को लेकर था कि थाने के महज कुछ दूरी पर किसी को मार कर कुँए में डाल दिया जाता है लेकिन पुलिस-प्रशासन को मालूम भी नहीं होता है। थाना प्रशासन का अपराधियों में भय नहीं है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से थाना प्रभारी संजय सिन्हा उदवंतनगर के थाना प्रभारी बने हैं तब से इस थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाए जोरों पर है।
थाना प्रभारी संजय सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी। इस आश्वासन के बाद ही आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस के द्वारा ले जाने दिया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed