बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग स्थानीय एमआरजेडी महाविद्यालय में विगत 21 सितंबर से चल रही थी। जो आज 23 सितंबर को समाप्त हुई।
विगत 3 दिनों में बिहार के कोने-कोने से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संगठन कार्य में प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र और समाज के क्षेत्र में काम करने के उद्देश्य से प्रेरित किया गया।
आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती के उपलक्ष में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग में भाषण सत्र से पूर्व पुष्पांजलि किया और सबों ने राष्ट्रकवि को याद कर उनके द्वारा रचित पुस्तकों के माध्यम से देश में उत्पन्न सामाजिक क्रांति एवं राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लिया।
03 दिन के सफर के दौरान बिहार के कोने-कोने से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामाजिक एवं शैक्षणिक मुद्दों को लेकर उन्हें समाधान तक ले जाने के विभिन्न तरीकों को सिखा ।साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 75 वर्ष आगामी वर्ष में पूरे होने के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद की अब तक की राष्ट्र के पुनरुत्थान में की गई कार्यों से प्रेरणा लिया।
आज के भाषण सत्र के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह प्रचारक रामकुमार जी ने भारत के सनातन जीवन पद्धति पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक जीवन एवं व्यक्तिगत जीवन पर इसके होने वाले असर पर बतलाया। 3 दिनों के सत्र में कार्यकर्ताओं को महाविद्यालय स्तर से लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं एवं मुद्दों को उठाकर उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।
आज एक तरफ बिहार प्रांत अभ्यास वर्ग का समापन का दौर चल रहा था। तो दूसरी तरफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें याद कर फिर से रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की मांग मानव श्रृंखला बनाकर कर रहे हैं।
आज इस प्रांत अभ्यास वर्ग के समापन समारोह में बेगूसराय के नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने व्यवस्था परिचय कराते हुए रामधारी सिंह दिनकर को याद कर उनके व्यक्तित्व और उनके लेखनी से उत्पन्न सामाजिक क्रांति के बदौलत हुए सामाजिक परिवर्तन को बतलाया। इसके बाद उन्होंने इस 3 दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग दिया उनका आभार प्रकट किया।
इसके बाद बिहार प्रांत के प्रांत मंत्री लक्ष्मी कुमारी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की घोषणाएं की। तत्पश्चात बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार ने समारोह सत्र के दौरान संगठन के आगामी योजनाओं पर काम करने के लिए प्रेरित किया।