भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु शनिवार को तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें बीडीओ अजय कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए अपने-अपने क्षेत्रो में हिन्दुओं का यह महापर्व होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु लोगों को जागरूक करने एवं उन पर नजर रखने की अपील की।
ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने भी होली पर्व पर वैसे कुछ उपद्रवियों पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करते नजर आ गए तो उसकी सूचना तुरंत थाने में दिया जाए। उस पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।
उक्त बैठक में सीओ कुमार नलिनीकान्त, मुखिया प्रणव भारती, रामबाबू ताँती, नंदकिशोर राय, देवानंद पासवान, सरपंच हरिशंकर चौधरी, देवाली पासवान, बमबम पाठक सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।