मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी 76 वर्षीय गंगा सदा जी का आज निधन हो जाने से मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
गंगा सदा जी अपने जीवन के 76 में बसंत को पूरा कर इस दुनिया से सदा के लिए लोगों से विदा होकर इस दुनिया को छोड़कर सदा के लिए दूसरे दुनियां में चले गए।
इनके निधन के बाद समाज के हर तबके के, हर वर्ग और हर समुदाय से जुड़े हुए लोग उनके पैतृक स्थल मंझौल पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पहुंच कर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने का काम करते रहे।
इस श्रद्धांजलि देने वाले लोगों में मुख्य रूप से पटना से चलकर आए हम पार्टी के और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एवं पार्टी के महासचिव महेंद्र सदा का भी आगमन हुआ साथ में समाज के आम व खास लोगों में वयोवृद्ध अरविन्द प्रसाद सिंह, युवाओं में अर्जुन कुमार सुधार सेनानी प्रकोष्ठ चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष, सीपीआई नेता संजीव सिंह, राजद नेता सच्चिदानंद ठाकुर,मो. फिरोज आलम, सुरो साहनी, डॉ.अजीत सिंह, डॉ दिलीप, जयप्रकाश गुप्ता, पत्रकार संजय सिंह के अलावे हर पार्टी के कार्यकर्ता उनके पैतृक निवास स्थल पर आकर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देने का काम किया।
हालांकि गंगा सदा आजीवन कांग्रेसी पार्टी के नेता बने रहे। लेकिन कांग्रेसी नेता होते हुए भी अपने समाज के लिए अपने गांव, अपने परिवार और अपने देश के लिए जो उन्होंने सेवा कि आज वह साफ दिख रहा था। लोगों की जुबान से सुनने को मिल रहा था। उनके इस आकस्मिक निधन पर सभी ने एक सुर में अपूर्णीय क्षति बताया एवं उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


