Fri. Dec 26th, 2025

बेगूसराय :: पुलिस ने एक अपराधी सहित एके-47 राइफल, मैगजीन, कैश रुपया और बड़ी मात्रा में गोली किया बरामद

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में आज अहले सुबह अत्याधुनिक स्वचालित हथियार के साथ पुलिस ने हाल ही मेंं जेल से निकले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ केे आधार पर उसके गैंग के तीन अन्य साथियोंं को भी पकड़ा गया है।

 

खबरों के अनुसार एके-47 के साथ अपराधी की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप से हुई है। बताया जा रहा है कि आज सोमवार को अहले सुबह करीब तीन बजे अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप गेट के समीप स्थित कपस्या चौक पर जुटे हुए थे। इसी दौरान अपराधी और बड़े हथियार को देखकर किसी ने इसकी सूचना नगर थाना को दे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा पूरी तैयारी के साथ पहुंची। पुलिस टीम ने चिन्हित ठिकानों पर घेराबंदी करके एक अपराधी को पकड़ने में सफल हुए।

पुलिस के आने की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी के अपराधी भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक को पकड़ लिया। इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले उक्त अपराधी के पास से एक एके-47 राइफल, एके-47 का दो मैगजीन, करीब दो सौ राउंड गोली और छह लाख रुपया बरामद किया गया है। हथियार और गोली के साथ गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर एक जगह से दो और दूसरी जगह से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed