Fri. Dec 26th, 2025

जदयू समाज सुधार सेनानी ने प्रधानमंत्री का जन्म दिन केक काटकर मनाया

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बतलाया की देश के यशस्वी एव॔ कर्मठ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन वार्ड नं 26 अन्तर्गत मध्य विद्यालय पनहांस के प्रांगण मे टीकाकरण करने हेतु सादर अस्पताल की ओर से तैनात की गई ANM कुमारी कामिनी और इंदु कुमारी ने संयुक्त रूप से केक काटकर धूम धाम से मनाया।

 

ज्ञात हो की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 लाख लोगो का टीकाकरण करवाने का संकल्प लिया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए पूरे देश मे कोरोना टीकाकरण युद्ध स्तर पर विगत महिनो से चलाया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार शुक्रवार को उपहार स्वरूप राज्य भर मे चलाये गये कोरोना टीकाकरण मे बेगुसराय जिले से लगभग 1 लाख लोगो ने टीकाकरण करवाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के संकल्प को पूरा करने मे अहम भूमिका निभाई।

कोरोना टीकाकरण शिविर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक लगाया गया था । जिसमे प्रथम डोज और दूसरा डोज लगाया जा रहा था । इसी दरम्यान मध्य विद्यालय पनहांस मे भी टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमे कुल 150 लोगो ने टीकाकरण करवाया। जबकी इस महाअभियान के तहत पूरे देश मे 2 करोड से अधिक लोगो ने टीकाकरण करवाया । प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे इस एतिहासिक उपलब्धि के लिए समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति हम आभार प्रकट करते है।

इस मौके पर जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव राकेश कुमार, जिला सचिव दुर्गा रजक, केशव कुमार, विधालय की प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी, विभा कुमारी, राजेन्द्र कुमार, कुमोद भूषण पाठक, मधुकर शर्मा, रुक्मिणी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रेणु देवी और राकेश कुमार जी सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed