बलिया, बेगूसराय, सैयद नोमानुल हक हुसैनवी।।
बलिया शहर व ग्रामीण इलाके मे प्रतिदिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। लाखो रुपये की जेवर जेवरात, कैश एव मोबाइल चोरी कर रहे है। चोर लगभग प्रतिदिन एक नई दुकान व मकान को लुट रहे है। प्रशासन मौन है जबकि लोग बेबस है।
बीती रात बलिया शीतला मंदिर के समीप अज्ञात चोरो ने कई दुकानो का शटर काट कर लाखो रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश करने मे लगी है।चोरी की घटना से पीड़ित लोगो का कहना है बलिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज नही करती है आवेदन देकर जाने को कहती है। पुलिस जांच-पड़ताल करने आते तो है परंतु आजतक चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई है। चोरी की घटना को रोकने मे सफल नही हुई है।कभी घरो मे, दुकानो मे, कॉलेजो मे कोई भी स्थान चोरी से बचा हुआ नही है।
बीती रात चोरी की घटना के बाद लोगों में उबाल आ गया। लोक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और लोग एसपी को बुलाने की मांग करते हुए दुकानें बंद करवाने लगे। बलिया प्रशासन के विरुद्ध असफल रवैये को प्रतिदिन लोग देख रहे हैं। इस कारण लोगो का हंगामा देखने को मिल रहा हैं।


