बरौनी , बेगूसराय, राहुल कुमार।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी 15 दिवसीय सदस्यता अभियान के अंतिम दिन एपीएसएम कॉलेज बरौनी में मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सह अभाविप जिला संयोजक आलोक कुमार एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा छात्रसंघ कोर कमेटी सदस्य सह एबीवीपी बेगूसराय जिला मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि परिषद यूं ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन बनी है, यह इसलिए विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है ,क्योंकि इसका मकसद राजनीति करना नहीं, छात्र हित में सेवा प्रदान करना और राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है।
परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज कैंपस में सदैव छात्र हित में तत्पर रहते हैं। इसलिए आज छात्र एवं छात्रा भाई बहन विद्यार्थी परिषद से जुड़ रहे हैं।
मौके पर उपस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कोर कमेटी सदस्य सह जिला मीडिया प्रभारी ध्रुव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया है ।
बरौनी नगर मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
मौके पर उपस्थित शुभम कुमार, सुमित कुमार, सत्यजीत कुमार, नितिन कुमार, दीपक कुमार, उपस्थित थे।