मंसूरचक, बेगूसराय।।
प्रखंड क्षेत्र के महेन्द्र गंज शिवालय से काली स्थान वीरगंज तक सड़क तक बन रहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। पीसीसी ढलाई में नकली सीमेंट लगाया जा रहा था। जैसे ही कानों कान ग्रामीणों में खबर फैली तो ग्रामीण गणपतौल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामप्रीत पासवान, वार्ड सदस्य अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंच कर देखा तो आश्चर्य हो गये। देखा कि जमा हुआ सीमेंट से ढ़लाई कार्य हो रहा। जिसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर ठिकेदार का विरोध करने लगे और काम को बंद करवा दिया।
ग्रामीण पप्पू साह ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में लगभग 48 लाख की राशि से निर्माण होना है। जबकि सड़क निर्माण की अवधि भी पूरा हो चुका है। पूर्व विधायक स्व रामदेव राय के अनुशंसा पर आवंटित किया गया था। सड़क निर्माण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन भी किया गया। जिसके फलस्वरूप सड़क निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन ठिकेदार ने मनमानी तरीके से ढ़लाई में नकली सीमेंट लगाया जा रहा था। जिसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से भी किया गया है।
वार्ड सदस्य अमित कुमार साह ने बताया कि सीमेंट नकली और जमा हुआ सीमेंट लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ मिलकर काम बंद करवा दिया गया है। उनके अनुसार पीसीसी ढलाई सिर्फ नकली सीमेंट पर की जा रही है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण एजेंसी सोना इन्फ्राकांन प्रा लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा कार्य रोके जाने की सूचना स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता को भी दिया है।
आंदोलन पर उतरे ग्रामीणों में नीरज कुमार, विवेक कुमार, किशन, राजेश कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।