रोटरी जोनल मिट में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कोरोना टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग को भरपूर सहयोग करने का सभी क्लब को दिया निर्देश
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
छपरा : रोटरी क्लब छपरा के मेम्बर्स बक्सर में आयोजित जोनल मिट में ज़ोन 10 में अच्छा सामाजिक कार्य करने का पुरस्कार रोटरी क्लब छपरा को मिला। बक्सर के श्री श्याम उत्सव वाटिका में, रोटरी ज़ोन १० की मीटिंग आयोजित की गई। इस मिट में ज़ोन के सभी क्लबों (आरा,आरा सेंट्रल, छपरा, एवं रोटरी बक्सर) के अध्यक्ष एवं सचिव के उपस्थिति में बिहार झारखंड के रोटरी गवर्नर रो० प्रतिम बनर्जी द्वारा रोटरी सत्र २०२१-२०२२ के कार्यकाल के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब के सभी मेम्बर को निर्देश दिया कि आप सभी लोग जिस तरह पोलियों को भगाने का काम किया उसी प्रकार कोरोना को भी भगाने के लिए भरपूर सहयोग जिला स्वस्थ बिभाग को दे साथ ही मेम्बर्स ग्रोथ पर जोर देने का निर्देश सभी क्लब को दिया एवं आज रोटरी छपरा के द्वारा कोविड टीकाकरण कैम्प सहित सामाजिक हित में अच्छा कार्यक्रम करने की सराहना भी किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब छपरा के प्रसीडेंट अमरेंदर कुमार सिंह ने मेम्बर्स ग्रोथ पर बोले कि इस साल 15 मेम्बर को रोटरी क्लब में जोड़ा जाएगा और पुराने मेम्बर्स को रोटरी में रुके रहे इस लिये भी ठोस उपाय किया जाएगा । इस बैठक में रोटरी डिस्ट्रिक्ट की फ़र्स्ट लेडी रो० सुचंदा बनर्जी ने मेंबरशीप बढ़ाने पर जोड़ दिया और बोली कि प्रत्येक मेंबर अगर एक सही मेंबर को रोटरी जॉइन करा देता है तो रोटरी के मेंबर एक साल में 100% ग्रोथ कर लेगा। बक्सर रोटरी पी. डि. जी. रो० डॉ० सी० एम० सिंह,रोटेरियन हिमांषु किशोर,रोटेरियन शंभु नाथ सिंह,रोटेरियन राकेश सहाय, डीआरसीसी रो० साहिल, असिस्टेंट गवर्नर रो० संजय सर्राफ़, अध्यक्ष बक्सर रो० सौरभ कु० तिवारी, अध्यक्ष आरा रोटेरियन दीपक कुमार की सराहनीय उपस्थिति रहीं।