Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय के बाढ़ पीड़ितों के बीच बरौनी रिफाइनरी अधिकारी संघ ने बांटी राहत सामाग्री

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की सार्थक पहल बरौनी रिफाइनरी अधिकारी संघ ने की हैै।इंडियनऑयल के नीतिपरक मूल्य संरक्षण को चरितार्थ करते हुए राहत सामाग्री बांटी। बरौनी रिफाइनरी के सभी अधिकारियों के सहयोग से अधिकारी संघ के सचिव मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में राहत सामग्री रिफाइनरी के आसपास के गाँव में वितरित करने का निर्णय लिया गया।

इस क्रम में अधिकारी संघ की टीम ने चुड़ा, शक्कर, त्रिपाल, दूध पाउडर, बिस्कुट, चना, मोमबत्ती, माचिस, साबुन एवं अन्य सामग्री का वितरण किया। बाढ़ पीड़ितों की भारी भिड़ को देखते हुए टीम ने कूपन सिस्टम का इस्तेमाल किया। जिसके तहत हर परिवार को एक कूपन प्रदान किया गया। इसी कूपन के आधार पर सामग्रियों का वितरण किया गया।

सिसवा, पानापुर, रचियाही, कमरुद्दीनपुर, सिमरिया और महना में 5000 से अधिक परिवारों को यह राहत सामग्री प्रदान की जा रही है।

इस कार्य में प्रवीण कुमार, शकील अहमद, बिपुल रंजन, प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने रिफाइनरी की डीजीआर टीम के सहयोग से वितरिण कार्य पूरा किया। गौरतलब है कि देश, राज्य या बेगूसराय में किसी भी आपदा में इंडियनऑयल के कर्मचारी आगे बढ़ कर सहयोग करते आये हैं।

कोरोना महामारी के दौरान भी पिछले वर्ष सभी कर्मचारियों ने पीएम केयर फण्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया था।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed