गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
फुलवरिया थाना अंतर्गत तारा अड्डा स्थित सेंट जूडस विद्यालय के गेट पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बरौनी इकाई के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन पर विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल थे।
वहीं छात्र नेता ध्रुव कुमार ने कहा की कोरोना काल में स्कूल बंदी रहने के कारण एक तो छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार हो गया। सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय कोविड-19 को लेकर बंद रहे। लेकिन सरकारी आदेश के बाद विद्यालयों के खुलते ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं से विद्यालय बंदी के दौरान का फीस मांगा जा रहा है, फीस नहीं देने पर स्कूल से नाम काट देने की धमकी दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन से छात्र छात्राओं का कोरोना काल का फीस माफ करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
छात्र नेता आलोक कुमार ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान में अवैध वसूली किसी भी शर्त पर बर्दास्त नही किया जाएगा।