Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: स्वयं सेवी संस्था त्रिवेणी द्वारा संचालित कालाकुंज आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज का उद्घाटन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले में स्वयं सेवी संस्था त्रिवेणी द्वारा संचालित कालाकुंज आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज का उद्घाटन समारोह सह एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन आरटीएस विद्यापीठ रतनपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

कॉलेज का उद्घाटन सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, आरटीएस विद्यापीठ के निदेशक सौरभ भारद्वाज, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन कुमार चौधरी, वनवासी कल्याण आश्रम की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सरिता सुल्तानिया, समाजसेवी विश्वरंजन कुमार राजू, संगीत शिक्षक अशोक पासवान कालाकुंज की निदेशिका अंजली प्रिया और रंगकर्मी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कॉलेज को प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा प्रदत्त संबद्धता प्रमाण पत्र का विमोचन किया गया। उद्घाटन के पूर्व कॉलेज के शिक्षकगण एवं निदेशक द्वारा अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र, मिथिला पेंटिंग और पौधा देकर किया गया। कॉलेज की रिजवाना, पाखी, रेशमी, खुशी, मुस्कान ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला में बच्चों को अनेकों तरह के पेंटिंग ट्रिक्स बताए गए। वही बच्चों ने खुद से बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग बहुत कम समय में तैयार करके दिखाया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतीभागियो के द्वारा बनाए गए पेंटिंग का अवलोकन करने के उपरांत अपने उद्बोधन में अतिथियों ने उनके हुनर की प्रसंशा करते हुए उनके एवं कालाकुंज के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मंच संचालन रंगकर्मी दीपक कुमार ने किया। मौके पर आदर्श कुमार, दीपक कुमार, गीतांजलि, गौरव मित्तल, अनिकेत कुमार, अदिति प्रिया भी मौजूद थे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed